झालावाड़ की बकानी थाना पुलिस ने मंडीखोह रोड स्थित थोबड़िया मैगजीन के पास एक कमरे में छापा मारकर 18.39 ग्राम स्मैक बरामद की है। इसके साथ हीर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी ऋचा तोमर के अनुसार थानाधिकारी महेंद्र यादव के नेतृत्व में विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी राधेश्याम तंवर (23) पाटलिया लोढान, थाना भालता का रहने वाला है। उसके पास से 18.39 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जब्त की गई स्मैक की कीमत लगभग 3 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है। थानाधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आरोपी ने सुनसान इलाके में स्थित एक पुराने खंडहर में थैली में स्मैक छिपा रखी थी। पुलिस को देखकर वह खंडहर के अंदर चला गया। पुलिस को शक होने पर जब अंदर जाकर तलाशी ली तो मादक पदार्थ बरामद हुआ। इस मामले की जांच अब सदर थानाधिकारी करेंगे।