1001099885 1750069702 KmHZGd

मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के दलेर सागर तालाब मलारना चौड़ में बड़ी संख्या में मछलियों की मौत का मामला सामने आया है। यहां तालाब के किनारे सैंकड़ो की तादात में मृत मछलियां पड़ी हुई है। मृत मछलियों के कारण तालाब के आसपास न केवल दुर्गंध के कारण ठहरना मुश्किल हो गया, बल्कि पानी भी पूरी तरह से प्रदूषित हो रहा है। रात को लूट की वारदात को‌दिया अंजाम जानकारी के मुताबिक तालाब में मछली पालन का ठेका था। ठेकेदार कुंजीलाल के कर्मचारी ने रविवार को दिनभर मछली पकड़ने का काम किया गया और उन्होंने बड़ी तादात में मछलियां एकत्रित कर ली। ठेकेदार कुंजीलाल के अनुसार मजदूरों की ओर से मछलियां एकत्रित करने के बाद रविवार देर रात 5-7 बाइकों पर कुछ अज्ञात युवक तालाब पर आए और मजदूरों से जबरन मछलियां लूटकर ले जाने की कोशिश की। मजदूरों की सूचना पर वो भी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा।‌ इस दौरान 5 से 7 बाइकों पर आए आरोपी उन्हें देखकर कुछ मछलियों को लूटकर ले गए। वहीं बड़ी संख्या में मजदूरों की ओर से पकड़ी गई मछलियों को तालाब किनारे फेंककर फरार हो गए। ठेकेदार का कहना है कि उसके मजदूर दिन भर से मछलियां पकड़कर बाजार में बेचने के लिए एकत्रित कर रहे है । जिन्हें बदमाशो ने बर्बाद कर दिया गया। ठेकेदार कुंजीलाल ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर महीने में उसने 52 हजार 100 रुपए में पंचायत समिति से तालाब में मछली पालन का ठेका लिया था। फिलहाल ठेकेदार मामले को लेकर मलारना डूंगर थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी गई है। तालाब में हजारों मछलियां मृत पड़ी हुई है। जिससे जहां ठेकेदार को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं मृत मछलियों की वजह से मौके पर दुर्गंध फैल रही है और तालाब का पानी भी प्रदूषित हो रहा है।

Leave a Reply