pali35 1750082186 eiaK37

पाली में इस बार मानसून में 20 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। इसको लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को टारगेट दिया गया है। इसके साथ ही ये पौधे पेड़ का रूप लें, इसको लेकर भी पूरी तरह सार-संभाल की व्यवस्था की जाएगी। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने सोमवार को मिशन हरियालो राजस्थान की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक ली। बैठक में उन्होंने वर्ष 2025-26 की कार्य योजना के बारे में विभागवार चर्चा की और पौधारोपण के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा कर प्रगति के बारे में जानकारी ली। बैठक में जिला कलेक्टर एलएन मंत्री सहित जिले के विभिन्न विभागों और ब्लॉक के बारे मे पौधरोपण की तैयारी के बारे में आवश्यक निर्देश दिए गए। इस बार जिले में करीब 20 लाख पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी विभागों से आवश्यक तैयारी करने और लक्ष्यानुसार कार्य करने के निर्देश दिए, जिसमें नर्सरियों से पौधे प्राप्त कर उनका भुगतान करने, लाने ले जाने की व्यवस्था करने, जियो टैगिंग, लगाने के स्थान गढ्ढे खोदने के बारे में निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के सीईओ मुकेश चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस बिरजू चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, सीएमएचओ विकास मारवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

You missed