gifs8 1750085879 TiJLVD

टीवी के फेमस कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर बंगाली फिल्ममेकर श्याम सुंदर डे ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दोनों ने गोवा में उनका अपहरण किया और उनसे लाखों की वसूली भी की। फिल्ममेकर की पत्नी ने दोनों एक्टर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। इस मामले में जब दैनिक भास्कर ने कुणाल वर्मा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की, तो उनका कहना था कि अभी तक मीडिया में केवल एक ही पक्ष सामने आया है। मुझे थोड़ा समय दीजिए। मैं 48 घंटे के अंदर इस मामले में अपना बयान दूंगा। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, श्याम सुंदर डे ने दोनों पति-पत्नी पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ लगभग पांच दिन गोवा में छुट्टियां बिताने गया था। लेकिन बच्चों की पढ़ाई के कारण परिवार घर लौट गया और मैं कुछ बिजनेस के काम के कारण वहीं रुका। इसी दौरान जब मैं ड्राइंग कर रहा था, तभी एक काले रंग की जैगुआर मेरी गाड़ी को सड़क पर रोककर खड़ी हो गई। दो आदमी नीचे उतरे, मेरे पास आए और मुझसे बाहर निकलने को कहा। श्याम सुंदर डे ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई होगी। पहले तो मैंने कार से बाहर आने से मना कर दिया, लेकिन जब मैंने पूजा बनर्जी को वहां देखा, जो मेरे लिए बहन समान रही हैं तो मेरी सावधानी कम हो गई। मुझे लगा कि शायद कोई गलतफहमी हो गई है। उन्होंने मुझे अपनी कार में बैठाया और अंबर विला ले गए। शुरू में मुझे पहली मंजिल पर रखा गया, लेकिन वह जगह सड़क के बहुत करीब थी और उन्हें डर था कि कोई देख लेगा, इसलिए मुझे ऊपरी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया। श्याम सुंदर डे ने कहा, ‘मैं 1 जून से 4 जून तक विला में रहा। मुझे वहां से जाने की अनुमति नहीं दी गई। हर दिन मैं पूजा और कुणाल से समझाने की कोशिश करता रहा। मैंने उन्हें यह याद दिलाया कि हम परिवार जैसे हैं और उनसे विनती करता रहा कि इस सबको यहीं रोक दें। लेकिन इसके बदले मुझे सिर्फ धमकियां मिलीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें केवल कुणाल वर्मा ने ही नहीं, बल्कि कुछ अन्य अनजान लोगों ने भी पीटा और यह सब पूजा बनर्जी की आंखों के सामने हुआ। श्याम ने बताया कि उनके दो मोबाइल फोन उनसे छीन लिए गए थे। हालांकि, एक फोन उनके पास रहने दिया गया ताकि वह किसी से पैसे की व्यवस्था कर सकें। इस दौरान दोनों ने मुझ पर संपत्ति के कागजात पर साइन करने का भी दबाव डालना शुरू कर दिया। तब मुझे एहसास हुआ कि अब बात हद से गुजर चुकी है। इसके बाद मैंने जैसे-तैसे विला के बाथरूम से चुपचाप एक वीडियो बनाया और अपनी पत्नी को पूरी घटना की जानकारी दी। मेरी पत्नी ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। गोवा पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए 4 जून को मुझे वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। डे की पत्नी मालबिका ने कहा, श्याम का अपहरण कर लिया गया था और उसे चार दिनों तक एक विला में बंदी बनाकर रखा गया। इस दौरान उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया, दबाव डालकर उसका एक वीडियो रिकॉर्ड किया गया और ₹64 लाख न देने पर उसे नारकोटिक्स केस में झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी गई। दबाव में आकर श्याम ने ₹23 लाख ट्रांसफर किए, जिसमें कोलकाता में पूजा की असिस्टेंट को दिया गया भुगतान और पूजा और कुणाल के खातों में किए गए RTGS लेनदेन शामिल थे।

Leave a Reply

You missed