comp 12 1750052044 4zbJhR

2 भाईयों के बीच आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने भाई के सिर पर मसाला पीसने वाले सिलबट्टे के पत्थर से वार किया, इसके बाद शव को कमरे में पड़ा छोड़कर काम करने चला गया। दो दिन बाद जब आसपास के लोगों को बदबू आई तो घटना का पता चला। मामला सीकर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र का है। फतेहपुर थाना अधिकारी भवानी सिंह ने बताया- थाना क्षेत्र के गांव दांतरू से 15 जून की शाम 5 बजे सूचना मिली कि बजरंगलाल के घर में उसके छोटे बेटे घनश्याम (30) का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक का शव मकान के कमरे में सड़ी-गली हालत में पड़ा था। दोपहर में दोनों भाइयों में विवाद हुआ
पुलिस ने बताया- दांतड़ू गांव में भाइयों के बीच विवाद के बाद बड़े भाई रामअवतार (43) ने छोटे भाई घनश्याम (30) की हत्या कर शव को कमरे में बंद कर दिया। दोनों भाई कारपेंटर का काम करते थे। रामअवतार ज्यादातर अपने ननिहाल फतेहपुर के बीबीपुर गांव में रहकर मजदूरी करता था। 13 जून को वह घर आया था, जहां दोपहर में दोनों भाइयों में विवाद हो गया। तीन दिन बाद बदबू से हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार, 15 जून को जब घर से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों ने घनश्याम के पिता बजरंगलाल को सूचित किया। जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो अंदर घनश्याम का शव मिला। 65 वर्षीय बजरंगलाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्हें बदबू का पता नहीं चला। मृतक की मां का पहले ही देहांत हो चुका है और दो बड़ी बहनें शादीशुदा हैं। घर में केवल मृतक और उसका पिता ही रहते थे। रामअवतार की पत्नी भी बच्चों को लेकर उसे छोड़कर जा चुकी है। रामावतार ने गांव वालों को पिलाई कोल्ड ड्रिंक
ग्रामीणों ने कहा कि रामावतार ने गांव के चोक में लोगों को कोल्ड ड्रिंक पिलाई ताकि ग्रामीणों को रामावतार पर शक ना हो और कोई पुलिस का मामला हो तो भी ग्रामीण रामावतार का पक्ष ले सके।
आरोपी हिरासत में
थाना अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

You missed