bijli alert169103869117011085961707586878172782917 1750124669 ZOGut7

कोटा शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी केईडीएल की ओर से लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में विद्युत लाइनों के रखरखाव का काम जारी है। इसी के चलते आज शहर के विज्ञान नगर इलाके में तीन घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। इसी के चलते इलाके में शटडाउन लिया गया है। इस इलाके में लिया गया विद्युत लाइनों के मेंटेनेंस के चलते 3 घंटे का शटडाउन

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विज्ञान नगर इलाके के सेक्टर 4,6 व 7 में 3 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। अंधड़ व तेज बारिश से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त शहर में रविवार रात आए अंधड़ व बारिश के चलते विद्युत तंत्र को काफी नुकसान पहुंचा। लाइनों पर पेड गिर गए, जिससे तार टूट गए। कई जगह फ्लैक्स उडकर लाइनों पर गिर पडे जिससे फीडर ट्रिप हो गए। बिजली कंपनी के टेक्निकल हैड अनोमित्रो ढाली ने बताया कि बारिश व अंधड़ के चलते रविवार रात 11 केवी के 30 फीडरों को नुकसान पहुंचा और यह फीडर बंद हो गए। वहीं 33 केवी के 4 फीडर ब्रेक डाउन हुए। इनमें से कई पर पेड की बड़ी शाखाएं गिरी तो कई पर पेड ही गिर पडे। बिजली कंपनी की टीमों ने मुस्तैदी से रात भर कार्य करते हुए सुबह 7 बजे तक 11 केवी के 30 में से 25 फीडरों को सही कर दिया था। वही 33 केवी के सभी 4 फीडरों को चालू कर दिया।

Leave a Reply