1000127800 1750158905 Y67UtM

दानवीर और लोक कल्याणकारी राव राजा कल्याण सिंह बहादुर की 139वीं जयंती 20 जून को सीकर में धूमधाम से मनाई जाएगी। राजकुमार हरदयाल सिंह त्रैलोक्य राज्य लक्ष्मी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट और सर्व समाज के सहयोग से बजाज रोड स्थित जैन स्कूल सभागार में सुबह 10:15 बजे जयंती समारोह व अलंकरण कार्यक्रम आयोजित होगा। ट्रस्ट के मंत्री पवन मोदी ने राणी महल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों और शैक्षणिक उपलब्धियों में शीर्ष स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा होंगे, जबकि सांसद राव राजेंद्र सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ मुख्य वक्ता होंगे। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी, विधायक राजेंद्र पारीक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह, विधायक गोरधन वर्मा और निवर्तमान सभापति जीवन खान भी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में महाराज शेखाजी अलंकरण के अवार्ड के तहत प्रतिभाओं को 1 लाख का प्रथम पुरस्कार। राव राजा कल्याण सिंह रत्न 51 हजार का द्वितीय पुरस्कार व राजकुमार हरदयाल सिंह रत्न 51 हजार रुपए का तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, सीबीएसई परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर खुशी शेखावत और नीट टॉपर महेश को भी पुरस्कृत किया जाएगा। नववर्ष पर शहर की सजावट में अव्वल रहे टेंट व्यवसायियों और रामनवमी शोभायात्रा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाली झांकियों के संचालकों को भी सम्मान मिलेगा। पवन मोदी ने बताया कि राव राजा कल्याण सिंह की सेवा भावना को आगे बढ़ाते हुए ट्रस्ट विधवा पेंशन, छात्रवृत्ति और कमजोर वर्ग के मरीजों के इलाज के लिए सहायता प्रदान कर रहा है। संयोजक चितरंजन सिंह राठौड़ ने कहा कि समारोह को भव्य बनाने के लिए सर्व समाज के सहयोग से जनसंपर्क किया जा रहा है। सभी समाजों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

Leave a Reply