टोंक की दूनी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7.140 किलो अवैध गांजा जब्त किया है। साथ ही उनसे बाइक, 2 मोबाइल और 1000 रुपए भी बरामद किए है। थानाधिकारी हेमन्त जनागल ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान आंवा से कनवाड़ा जाने वाले रोड पर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही बाइक को रोका गया। बाइक पर 2 लोग सवार थे। पूछताछ में दोनों संदिग्ध लगे। तलाशी लेने पर उनके पास से गांजा मिला। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में पप्पू उर्फ रामनिवास मीणा (42) निवासी देवपुरा थाना दूनी और उद्दा गुर्जर (50) निवासी सरदारपुरा थाना दूनी शामिल हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। इसकी जांच घाड़ थानाधिकारी हरिराम वर्मा को दी हैं।

Leave a Reply

You missed