खैरथल-तिजारा जिले के तिजारा के जैरोली थाना क्षेत्र के बेरला गांव में सोशल मीडिया पर एक युवती की फोटो वायरल करने से मना करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। बेरला निवासी रिंकू मेघवाल, शेर सिंह, रेनू, अंकित और राहुल पर गांव के ही सुनील, दीवान, मनदीप, गुर्जर सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर किया गया। रिंकू मेघवाल की पत्नी आशा ने बताया कि गांव की एक युवती की फोटो कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही थी, जिसका विरोध करने पर यह हमला किया गया। घटना सुबह करीब 8 बजे की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव की स्थिति है।