img 20250619 wa0011 1750318321 iRuSIg

जोधपुर के रेजिडेंट डॉक्टर राकेश बिश्नोई के आत्महत्या किए जाने के मामले में विभिन्न मांगो को लेकर गुरुवार को जोधपुर के बिश्नोई समाज ने जोधपुर के जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि राकेश विश्नोई एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में फार्माकोलॉजी विभाग में पीजी तृतीय वर्ष के रेजिडेंट थे। उनको उन्हीं के विभाग के प्रमुख राजकुमार राठौड बार-बार मानसिक रूप से प्रताडित कर रहे थे व उनकी बार-बार हद से ज्यादा मानसिक प्रताडना को सहन नहीं कर पा रहे थे। इसके चलते डॉ. राकेश विश्नोई ने परेशान होकर सेल्फोस की गोलियां खा ली। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। रामनिवास बुद्धनगर ने बताया इस मामले को लेकर बिश्नोई समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिसमें मांग की है कि राजकुमार राठौड को हत्या की संगीन धाराओं में त्वरित गिरफ्तार किया जाये। उच्च स्तर पर मामले की जांच की जाये।स्व. डॉ. राकेश विश्नोई की पत्नि को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाये। स्व. डॉ. राकेश विश्नोई के परिवार को 2 करोड का आर्थिक मुआवजा दिया जाये।आगे से इस प्रकार की निन्दनीय घटना ना हो, उसके लिये सरकार ठोस कदम उठाये। यदि समय रहते सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो मुख्यमंत्री के फलोदी दौरे का विरोध किया जाएगा। वहीं समाज की ओर से उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। नारायण राम डाबड़ी ने बताया कि आये दिन मेडिकल सेक्टर में रजिडेंट डॉक्टर प्रताड़ित होकर अपना जीवन गंवा रहे है, इन घटनाओं को रोकने के लिये सरकार कठोरतम कानून बनाये।

Leave a Reply