whatsapp image 2025 06 19 at 091038 1750307244 NNlHYf

सचिवालय के डीआईपीआर डिपार्टमेंट में आज अलसुबह एक कमरे में आग लगने से हड़कंप मच गया। कमरे से धुआं निकलने पर फायर फाइटिंग अलार्म बजा। इसके बाद सचिवालय सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। आग कंट्रोल करना शुरू किया। कार्यालय में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम के सुरक्षाकर्मियों ने आग को कंट्रोल किया। हालांकि आग सामान्य थी। इसलिए किसी भी फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना नहीं दी गई। सुरक्षाकर्मियों ने बताया- आग सुबह करीब 5 से साढ़े 5 बजे से बीच में लगी। एकाएक फायर अलार्म बजा, जिससे ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे। आग को कंट्रोल करने का प्रयास शुरू किया। आग जिस रूम में लगी उस रूम का काफी फर्नीचर और फाइलें आग की चपेट में आ गई। समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने आग को कंट्रोल किया। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किल से आग लगी है जिस की जांच की जा रही हैं।

Leave a Reply