पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ हार्डकोर तस्कर हासिम उर्फ काड़ा पिछले 15 सालों से एक्टिव था। 4 साल पहले ही उसने अपने बेटे आशिक को तस्करी में शामिल किया था। इसके बाद पहाड़ी से हरियाणा की तरफ गोवंश ले जाने के दौरान पुलिस मुठभेड़ में उसके बेटे की मौत हो गई। मौके से FSL टीम ने सबूत जुटाए हैं। आधे घंटे में तस्कर बाप-बेटों और उनके 2 साथियों ने 50 राउंड फायरिंग की थी। मुठभेड़ में हार्डकोर तस्कर हासिम उर्फ काड़ा के दोनों पैरों में गोली लगी थी जबकि उसके बेटे के सीने में गोली लगने से मौत हो गई थी। गोवंश ले जा रही टाटा की पिकअप और बाइक सवार सद्दाम (बेटा) और कासिम (बाप) फरार हो गए थे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पहाड़ी थाना इलाके के SHO योगेंद्र सिंह ने बताया- FSL टीम को मौके से करीब 50 गोलियों के खोल मिले हैं। वहीं मौके से बुलेट्स बेल्ट भी मिली है। इसी से तस्कर पुलिस पर फायर कर रहे थे। बेटे का पोस्टमॉर्टम हुआ, काड़ा ICU में वहीं काड़ा के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने सूचना जारी कर उसपर रखा 45 हजार का इनाम निरस्त कर दिया गया है। काड़ा के बेटे आशिक का आज पोस्टमॉर्टम किया गया। आशिक के शव का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड से SDM की देखरेख में हुआ। काड़ा अभी RBM अस्पताल के ICU वार्ड में एडमिट है। उसके पैर में गोली लगी थी। वहीं आशिक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। अब पढ़िए आधे घंटे हुई तस्कर-पुलिस मुठभेड़ की कहानी पिकअप को 2 बाइकों पर बाप-बेटे एस्कॉर्ट कर रहे थे: पहाड़ी SHO योगेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें बुधवार दोपहर गो तस्करी की सूचना मिली थी। इसमें इनपुट था कि कुछ तस्कर पिकअप में गोवंश भरकर रावलका मोड़ की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर पहुंचे तो पिकअप और 2 बाइकों पर सवार 4 तस्कर आते दिखे। ये गोवंश से भरी पिकअप को एस्कॉर्ट कर रहे थे। दोनों पैरों में गोलियां आरपार: तस्करों ने पुलिस जीप को देख फायरिंग कर दी। जाब्ते के पास बुलेटप्रूफ जैकेट थी ऐसे में जवाबी फायरिंग के दौरान तस्कर काड़ा उसके बेटे आशिक को गोली लगी। आशिक के सीने में गोली लगी है जबकि काड़ा के दोनों पैरों में गोलियां आरपार हो गई है। वहीं दूसरी बाइक सवार सद्दाम (बेटा) और कासिम (बाप) फरार हो गए। पहले से 15 मामले दर्ज: डीग एसपी राजेश मीणा ने बताया- हासिम पर 45 हजार का इनाम घोषित है। पहाड़ी थाने और डीग जिले के अन्य थानों समेत दूसरे जिलों में भी करीब 15 मामले दर्ज हैं। पुलिस पर पहले भी फायरिंग कर चुका है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से 2 कट्टा और कारतूसों की बेल्ट बरामद की है। तीन पुलिसकर्मियों की बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी है। तीनों के चोटें आई हैं। देखिए हादसे के बाद की तस्वीरें… मुठभेड़ की ये खबर भी पढ़ें… पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़, 1 की मौत:30 मिनट तक दोनों तरफ से हुई फायरिंग; 3 पुलिसकर्मियों के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली डीग जिले में पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक तस्कर की मौत हो गई, जबकि एक तस्कर घायल हो गया। घायल को आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)