light169183191016927673951693230357 1750390144 3j5qWt

बाड़मेर जिले के शिव उपखंड में आज 9 घंटे लाइट सप्लाई बंद रहेगी। 220 केवी ट्रांसमिशन टॉवर लाइन के निर्माण कार्य के चलते राजडाल, हड़वेचा, स्वामी का गांव, जोरानानडा और गमेशा विंड पावर बिजलीघर से जुड़े गांवों में लाइट आपूर्ति बाधित रहेगी। वितरण विभाग के सहायक अभियंता गेमराराम गर्ग ने बताया- 220 केवी ट्रांसमिशन टॉवर लाइन (आकल-गिरल लाइन) के निर्माण कार्य के चलते 132 केवी बिजलीघर शिव से निकलने वाले 33केवी फीडर राजडाल, हडवेचा, जोरानाडा, स्वामी का गांव और गमेशा विंड पावर का शटडान शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। साथ ही 11केवी फीडर शिव कस्बा के रख-रखाव का कार्य होगा। इन फीडरों से जुड़े समस्त गांवों की लाइट सप्लाई बंद रहेगी।

Leave a Reply

You missed