comp 17 1750392280 EHA3y0

आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म सितारे जमीन पर आज रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले गुरुवार को मुंबई में सेलेब्स के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार पहुंचे हैं। इस दौरान शाहरुख खान और सलमान खा भी आमिर को सपोर्ट करने पहुंचे। मीडिया से बातचीत में सलमान ने कहा है देखिए प्रीमियर की खास झलक- सलमान ने प्रीमियर में आमिर खान को गले लगाया फिर खुद मीडिया के पास पहुंचकर कहा, एक तो मैं इंटरव्यू दे रहा हूं, तुम लोग ले नहीं रहे। मैंने बोला कि बहुत अच्छी पिक्चर है, मुझे करना है ये पिक्चर। फिर आमिर ने कॉल करके कहा कि मैं कर चुका हूं। बताते चलें कि फिल्म सितारे जमीन पर 2018 में आई स्पेनिश फिल्म चैम्पियंस की ऑफिशियल रीमेक है। फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं। आमिर खान के होम प्रोडक्शन की इस फिल्म को आर.एस.प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं।

Leave a Reply

You missed