comp 23 1750343764 76Nzi0

6 बेटे-बेटियों का पिता एक विधवा महिला से मिलने के लिए रात में उसके घर चला गया। महिला के दो भतीजों को यह नागवार गुजरा। वे लाठी लेकर पीछे-पीछे पहुंच गए और व्यक्ति को दबोच लिया। इसके बाद महिला के घर के सामने ही उसे लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। घटना बाड़मेर जिले के रामसर थाना इलाके फोजाणियों की ढाणी गांव में बुधवार रात हुई। रात में मौके पर पहुंची रामसर पुलिस ने शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मामले में महिला के दोनों भतीजों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी गई है। पीट-पीटकर मार डाला… महिला की पति की मौत, घर में दो बच्चे रामसर थाने के हैड कॉन्स्टेबल खेताराम जाखड़ ने बताया- रामसर इलाके के गांव तामलियार फोजाणियों की ढाणी निवासी फोटाराम (55) पुत्र मेहराराम बुधवार रात को एक महिला से मिलने के लिए वीरमाराम के घर चला गया। इस दौरान वीरमाराम के भतीजे धनाराम और उसके भाई चेलाराम ने फोटाराम को पकड़ लिया। दोनों भाइयों समेत अन्य लोगों ने फोटाराम की लाठियों से पिटाई की। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना मिलने पर रामसर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। फोटाराम घायल हालात में वीरमाराम के घर के आगे पड़ा मिला। पुलिस उसे रामसर हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। भाई के आने के बाद किया जाएगा पोस्टमॉर्टम रामसर थाने के हैड कॉन्स्टेबल खेताराम जाखड़ ने बताया- गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। परिजन फोटाराम के भाई के आने का इंतजार कर रहे हैं। उसके आने के बाद पोस्टमॉर्टम होगा और शव परिजन को सौंपा जाएगा। गुरुवार को फोटाराम के परिजन ने रामसर थाने पहुंचकर धनाराम और चेलाराम समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया। वीरमाराम की पत्नी से मिलने गया था फोटाराम जानकारी के अनुसार- वीरमाराम की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। घर में वीरमाराम की पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। वीरमाराम के घर से 200 मीटर दूर उसके भतीजे रहते हैं। बुधवार रात को फोटाराम को ताऊ के घर जाता देख दोनों भतीजे भड़क गए और फोटाराम को पकड़कर पीट दिया। फोटाराम शादीशुदा था। उसके दो बेटे और 4 बेटियां हैं। वह मजदूरी करता था।

Leave a Reply