1000129000 1750483973 h3Uh3j

सीकर की लोसल थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एनडीपीएस एक्ट में एक साल से फरार 2 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया- 23 मई 2024 को अफीम तस्करी के मामले में दबिश के दौरान मास्टरमाइंड आरोपी मौके से फरार हो गया था। जबकि उसका साथी रिछपाल ढाका को 75 ग्राम अफीम और तस्करी में वाहन के साथ पकड़ा गया था। तब से आरोपी पुलिस की पकड़ से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। वह अपने ससुराल बोसाना (धोद) और लोसल में एक्टिव था। साथ ही इंस्टाग्राम के जरिए अन्य अपराधियों के संपर्क में भी था। सीकर एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी साधनों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर शातिर अपराधी को ट्रैक किया गया। जिसके बाद लोसल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रकाश (30) निवासी मौलासर (डीडवाना-कुचामन) के रूप में हुई है। पकड़ा गया आरोपी डीडवाना-कुचामन का शातिर अपराधी है। पुलिस अब मामले में अन्य संलिप्त तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।

Leave a Reply