41107be0 45d5 4aa1 ab15 3305347588fb1750481681971 1750490083 QSEjdo

विजय-पताका मंदिर परिसर में 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का प्रसारण हुआ। जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी और पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने दीप प्रज्वलन किया। भगवान धन्वंतरी को स्मरण कर योगाभ्यास शुरू किया गया। ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल का पालन किया गया। योग प्रशिक्षक डॉ. गौरव गहोई, अमित कुमार और आयुषी प्रजापति के मार्गदर्शन में विभिन्न योग क्रियाएं कराई गईं। कार्यक्रम में चालन क्रियाओं के साथ विभिन्न आसन जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, पद हस्तासन सहित अन्य आसन कराए गए। प्राणायाम में नाड़ी शोधन, अनुलोम विलोम, शीतली और भ्रामरी क्रियाएं शामिल थीं। प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह ने देश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया। जिला कलेक्टर ने सभी को ‘वोट भी योग भी’ की शपथ दिलाई। जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने विजय पताका मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया। जिले के सभी ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर और पर्यटन स्थलों पर भी योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Leave a Reply