9f78ad3f d4a7 4b16 b60a b8c291fee6d8 1750439032251 YqYinG

राजधानी जयपुर में मानसून की पहली बारिश ने ही शहर की व्यवस्था को पूरी तरह से बेपटरी कर दिया है। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस स्थिति पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले नालों और सीवरेज की सफाई नहीं की गई। इसके कारण शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। सड़कों पर पानी भर जाने से वाहन फंस रहे हैं। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। खाचरियावास ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मानसून से पहले आवश्यक तैयारियां नहीं की गईं। न तो नालों से मलबा निकाला गया और न ही सीवरेज की सफाई की गई। पूर्व मंत्री ने मांग की है कि जिन अधिकारियों की लापरवाही से यह स्थिति बनी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही सरकार को तत्काल नाला और सीवरेज सफाई के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।

Leave a Reply

You missed