झालावाड़ जेल में बंद अंता के पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा को स्वास्थ्य समस्याओं के कारण एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीणा पंचायत चुनाव के दौरान एसडीएम को पिस्टल से धमकाने के मामले में जेल में सजा काट रहा है। पुलिस सुरक्षा में अस्पताल लाए गए मीणा की मेडिसिन, डेंटल, सोनोग्राफी, एक्सरे और रक्त जांच की गई। यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. विशाल नैनीवाल के अनुसार, मीणा को बुखार, दांतों की समस्या और अस्थमा की शिकायत थी। जांच में प्रोस्टेट की वृद्धि और मूत्राशय में सूजन की समस्या सामने आई है। जेल प्रशासन ने बताया कि मीणा पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहा था। उनकी स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती किया गया है। वहां उसका इलाज पुलिस निगरानी में चल रहा है।