1000129078 1750502738 Re06jc

सीकर के दादिया थाना इलाके में शराब ठेके पर शराब पिलाने के बहाने एक युवक को किडनैप कर बेरहमी से पीटा गया। उससे नकदी और मोबाइल लूटा गया। आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर धमकी दी और लोहे के सरिए व धारदार हथियार से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंककर जान से मारने की कोशिश की गई। दादिया निवासी सुनिल कुमार (30) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 20 को रात करीब 10 बजे वह जेरठी स्टैंड के पास शराब ठेके पर बैठा था। तभी आरोपी निर्मल काजला अपने तीन साथियों के साथ स्विफ्ट कार में पहुंचा। निर्मल ने शराब पिलाने का बहाना बनाकर सुनिल को फंसाया और उससे 5 हजार रुपए की मांग की। मना करने पर आरोपियों ने सुनिल को जबरदस्ती कार में डाल लिया। आरोपियों ने सुनिल के सिर पर पिस्टल तानकर उसकी जेब से ई-मित्र के लिए रखे 5 हजार रुपए और एंड्रॉयड मोबाइल छीन लिया। इसके बाद तारपुरा और अन्य जगहों पर ले जाकर लोहे के सरिए व धारदार हथियार से हमला किया। हमले में सुनिल की नाक की हड्डी टूट गई, सिर और कान में गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने सुनिल को जबरदस्ती शराब पिलाई और उसे गुंगारा रोड पर बेहोशी की हालत में फेंक दिया। भागने से पहले उन्होंने कार से कुचलकर उसकी जान लेने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने बेहोश पड़े सुनिल को देखकर दादिया थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे थाने लाई। सुनिल ने पुलिस को बताया कि उसके शरीर पर चोटों के निशान अभी भी हैं। उसे आरोपियों से जान-माल का खतरा बना हुआ है। जाते समय आरोपियों ने धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो गोली मार देंगे। दादिया थाना पुलिस ने निर्मल काजला और उसके तीन साथियों के खिलाफ अपहरण, लूट, मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है। एएसआई रोहिताश्व कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से जांच को तेज किया गया है।

Leave a Reply