42bb220c 7f3e 4cb9 845c 1565093cb50c1750505189999 1750506296 WukMJs

चूरू की दूधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने पशु आहार से भरे ट्रक से करीब 8 किलो डोडा पोस्त चूरा बरामद किया है। पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से सिरसला के पास पशु आहार से भरे ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक से 7 किलो 980 ग्राम डोडा पोस्त चूरा मिला। पुलिस ने मौके पर ही पंजाब के अमरगढ़ मलेरकोटला निवासी 42 वर्षीय उधम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह डोडा पोस्त चूरा मध्यप्रदेश के नीमच से पंजाब ले जा रहा था। पुलिस के अनुसार जब्त किए गए माल की कीमत करीब एक लाख 20 हजार रुपए है। दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि एसपी जय यादव के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मामले की जांच भालेरी थानाधिकारी फरमान खान कर रहे हैं। कार्रवाई में दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर, डीएसटी प्रभारी हैड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, कॉन्स्टेबल सुमित कुमार, नीरज, राजेश कुमार और ड्राइवर धर्मपाल की टीम शामिल थी।

Leave a Reply

You missed