1000098982 1750506271 lZ3JcU

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को शासन सचिवालय में पर्यटन विभाग से जुड़े विषयों पर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने इस बार तीज उत्सव को दिवसीय कार्यक्रम के साथ मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा- राजस्थान की संस्कृति, कला और विरासत राज्य की पहचान है। हमें पर्यटन विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक संवर्धन पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़कर रखा जा सके। जेकेके में शिल्पग्राम के पुनर्विकास के लिए निर्देश दिए बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जवाहर कला केन्द्र(जेकेके) परिसर स्थित शिल्पग्राम के पुनर्विकास को लेकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इससे वहां के कलाकारों को वर्ष भर कला प्रदर्शन के अवसर मिल सकेंगे और उनकी आजीविका को स्थायित्व मिले। साथ ही भारत सरकार की सास्की योजना के अंतर्गत स्वीकृत आमेर-नाहरगढ़ व जलमहल के विकास कार्यों की समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित किए जाने के लिए चर्चा हुई। बैठक के दौरान संयुक्त निदेशक पर्यटन (विकास) राजेश शर्मा, विशेषाधिकारी ललित कुमार, जवाहर कला केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीणा, संयुक्त निदेशक (मेले-त्योहार) पुनीता सिंह और उप निदेशक पर्यटन उपेन्द्र सिंह शेखावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

You missed