0c81486a 47c8 4a25 9c01 898392c33e521750505429775 1750506662

झालावाड़ के रटलाई कस्बे में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 28 जून को बालाजी मंदिर प्रांगण में होगा। जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सुथार के नेतृत्व में होने वाले इस कार्यक्रम में कई श्रेणियों के प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं शामिल हैं। साथ ही 2024-25 में राजकीय सेवा में चयनित युवा, समाज के भामाशाह और समाज सेवा में योगदान देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में विश्वकर्मा कौशल बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष राम गोपाल सुथार मुख्य अतिथि होंगे। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम पंवार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय हर्षवाल, प्रदेशाध्यक्ष धर्मवीर जांगिड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जांगिड़ और कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम जांगिड़ शामिल होंगे। सम्मान के लिए पात्र प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स 25 जून तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।

Leave a Reply

You missed