00865605 8206 4368 b4b8 c294979b0baa1750511939097 1750513545 NKRm9U

झालावाड़ कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की चार बाइक भी जब्त की गई हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी एक सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट और अवैध शराब के कुल 15 मामले दर्ज हैं। एसपी ऋचा तोमर के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने आरोपी नाहरडी खुर्द निवासी रामप्रसाद उर्फ तारिया से चोरी की चार बाइक बरामद की हैं। इनमें टैरिस गार्डन से चोरी की दो बाइक, बस स्टैंड से एक और जवाहर कॉलोनी से एक बाइक शामिल है। पुलिस के अनुसार आरोपी एक सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट और अवैध शराब के कुल 15 मामले दर्ज हैं। पूछताछ में और भी वारदातें सामने आने की संभावना है। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर पुलिस ने शहर में संवेदनशील स्थानों की पहचान की है। इन जगहों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी निगरानी कर रहे हैं। संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई थानाधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में की गई। टीम में हेड कॉन्स्टेबल कुंदन सिंह, विक्रम सिंह, शैलेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल बॉबी शामिल थे।

Leave a Reply