नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर जोधपुर में पुलिया पर भरे पानी के कारण हुए हादसे की है। यहां प्लाईवुड कारोबारी की कार पुलिया से फिसलकर नीचे नाले में गिर गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1. जोधपुर में बह गई बिजनेसमैन की कार, 3 की मौत
राजस्थान में मानसून की अच्छी शुरुआत के साथ ही तेज बारिश का दौर जारी है। जोधपुर में पुलिया की रपट पर भरे पानी के कारण प्लाईवुड कारोबारी की कार फिसलकर नीचे नाले में गिर गई। हादसे में कारोबारी और उनके समधी-समधन की मौत हो गई। एक बुजुर्ग महिला को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बचा लिया। (पढ़ें पूरी खबर) 2. जयपुर में एग्जाम देते विधायक-छात्रनेता को पुलिस ने पकड़ा
राजस्थान यूनिवर्सिटी से छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष निर्मल चौधरी और संगरिया (हनुमानगढ़) के विधायक अभिमन्यु पूनिया को पुलिस ने हिरासत में लिया। दोनों शनिवार सुबह यूनिवर्सिटी में दर्शन शास्त्र का परीक्षा देने आए थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने कहा- अभिमन्यु पूनिया को पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया है। वो निर्मल चौधरी के साथ खुद ही गाड़ी में जबरन घुस गए। (पढ़ें पूरी खबर) 3. मेगा हाईवे पर बस-दो कारों की भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 3 घायल
डीडवाना-कुचामन जिले में हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर बस और दो कारों की भिड़ंत में एक परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। 3 साल की दोहिती और उसकी नानी गंभीर घायल हो गई। एक्सीडेंट परबतसर में ITI कॉलेज के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ। हादसे में स्विफ्ट कार चकनाचूर हो गई। (पढ़ें पूरी खबर) 4. अब 3705 पदों पर होगी पटवारी भर्ती परीक्षा, 1685 पद बढ़ाए
भजनलाल सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा की संशोधित विज्ञप्ति जारी की है। इसमें भर्ती के लिए 1685 पद बढ़ा दिए हैं। ऐसे में अब कुल 3705 पदों पर पटवारियों की भर्ती होगी। इसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 23 जून से 29 जून तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। 17 अगस्त को भर्ती परीक्षा होगी। (पढ़ें पूरी खबर) 5. योग दिवस के कार्यक्रम में बारिश का खलल, वेन्यू बदले
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार राज्य स्तरीय समारोह जैसलमेर के रेतीले धोरों पर हुआ। शहर से करीब 45 किमी दूर खुहड़ी के धोरों पर सीएम भजनलाल शर्मा के साथ सैकड़ों लोगों ने योग किया। कोटा, उदयपुर, पाली, भीलवाड़ा और भरतपुर सहित कई जिलों में योग कार्यक्रम में बारिश ने खलल डाला। मौसम खराब होने की वजह से वेन्यू बदलना पड़ा। (पढ़ें पूरी खबर) अब 5 अहम खबरें… 6. प्रतापगढ़ के पूर्व राजघराने में नए महारावत का राजतिलक
प्रतापगढ़ के पूर्व राजघराने के कुंवर भुवन्यु सिंह सिसोदिया का राजतिलक समारोह राजमहल परिसर में संपन्न हुआ। पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उन्हें प्रतापगढ़ रियासत का नया महारावत घोषित किया गया। सुबह 10:30 बजे राजतिलक समारोह हुआ। प्रतापगढ़ रियासत के अधीनस्थ 16 ठिकानों के प्रतिनिधियों ने नए महारावत को पारंपरिक नजराना भेंट किया। (पढ़ें पूरी खबर) 7. झालावाड़ जेल में बंद पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा की तबीयत बिगड़ी
झालावाड़ जेल में बंद अंता के पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा को स्वास्थ्य समस्याओं के कारण एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर के अनुसार, मीणा को बुखार, दांतों की समस्या और अस्थमा की शिकायत थी। जांच में प्रोस्टेट की वृद्धि और मूत्राशय में सूजन की समस्या सामने आई है। (पढ़ें पूरी खबर) 8. गैंगस्टर्स के लिए काम करने वाला पूर्व कमांडो गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस में रहते हुए गैंगस्टर आनंदपाल और लॉरेंस के लिए काम करने वाले बर्खास्त कमांडो प्रवीण को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। सर्विस से निकलने के बाद आरोपी गैंग के साथ मिलकर काम कर रहा था। गैंगस्टर्स को व्यापारियों के नंबर उपलब्ध करवाता था। आरोपी के खिलाफ राजस्थान में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 9. एमडीएस यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स और पुलिस में धक्का-मुक्की
अजमेर की एमडीएस यूनिवर्सिटी में शनिवार को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने के लिए जब छात्र यूनिवर्सिटी गेट पर चढ़े और अंदर घुसे तो पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई। बाद में उन्होंने कुलपति का घेराव कर 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। (पढ़ें पूरी खबर) 10. पटरियों पर सोते हुए बनाई रील, पुलिस ने किया गिरफ्तार
21 साल के युवक ने रेल की पटरियों पर सोते हुए रील बनाई। इसके बाद इसका पूरा वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। वीडियो में दिख रहा है कि युवक पटरियों पर लेटा है, फिर सामने से ट्रेन आती है। कुछ देर बाद ट्रेन गुजरते हुए नजर आती है। मामला सामने आया तो युवक को बालोतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply