ezgifcom animated gif maker 6 1750499829 DOOOzw

डीडवाना-कुचामन जिले में हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। बस और दो कारों की भिड़ंत में एक परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। 3 साल की दोहिती और उसकी नानी गंभीर घायल हो गई। एक्सीडेंट शनिवार दोपहर 1:45 बजे हाईवे पर परबतसर में ITI कॉलेज के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ। हादसे में स्विफ्ट कार चकनाचूर हो गई। पुलिस ने मौके पर क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाया और ट्रैफिक सुचारू कराया। जानकारी के अनुसार- सतनाम साखी ट्रैवल्स की स्लीपर बस किशनगढ़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान पीछे से आई किआ कार ने बस को ओवरटेक किया। किआ कार सामने से आ रही स्विफ्ट से टकरा गई। टक्कर के बाद स्विफ्ट बस से भिड़ गई। स्विफ्ट कार किशनगढ़ से डीडवाना की तरफ जा रही थी। बच्ची और महिला को अजमेर रेफर किया
मौके पर जुटे लोगों ने परबतसर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को तुरंत परबतसर राजकीय उप जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक युवक को अजमेर रेफर किया गया था, जिसकी रास्ते में मौत हो गई। गंभीर घायल तुलसी देवी और उनकी दोहिती परी (3) को अजमेर जिला अस्पताल रेफर किया गया। एडिशनल एस पी जिनेन्द्र जैन ने परबतसर उप जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। स्विफ्ट कार सवार 4 लोगों की मौत, 2 घायल
परबतसर सीआई जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया- स्विफ्ट में सवार कोलिया (डीडवाना) निवासी प्रीति सांसी (24), भोमपुरिया (हनुमानगढ़) निवासी सुभाष सांसी (20) व शीशपाल सांसी (50) और रूलानिया (सीकर) निवासी राधेश्याम रायका (32) की मौत हो गई। शीशपाल की पत्नी तुलसी और प्रीति की 3 साल की बेटी परी घायल हैं। उनका अजमेर में इलाज चल रहा है। किआ कार में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। हालांकि कार कुछ डैमेज हो गई। शोक सभा में जा रहा था परिवार
अजमेर जिला हॉस्पिटल में भर्ती तुलसी देवी की देवरानी सरिता ने बताया- स्विफ्ट कार में सवार सभी लोग मूलरूप से रावतसर (हनुमानगढ़) के रहने वाले हैं। वे फिलहाल किशनगढ़ (अजमेर) रहते हैं। मेरी जेठानी तुलसी देवी के भाई का देहांत हो गया था। ऐसे में जेठानी और परिवार के 6 लोग स्विफ्ट कार से किशनगढ़ से डीडवाना जा रहे थे। कार में सवार तुलसी की बेटी, दामाद गणेश, बेटा सुभाष समेत 4 लोगों की हादसे में मौत हो गई। देखिए हादसे से जुड़ी तस्वीरें…

Leave a Reply

You missed