c4b1e85c ba74 4a19 806e 882f9a5ba625 1750520579718 pSogzN

कालाडेरा के सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय में 21 जून, शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगा संगम का आयोजन किया गया। एनएसएस, एनसीसी, रोवर-रेंजर और खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में दो सत्र हुए। प्रथम सत्र में महाविद्यालय के स्मार्ट कक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वैश्विक संबोधन प्रसारित किया गया। दूसरे सत्र में महाविद्यालय के खुले प्रांगण में योगाभ्यास कराया गया। पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षक करणी सिंह, प्रियंका शर्मा और गरिमा शर्मा ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम का अभ्यास कराया। प्रशिक्षकों ने योगासनों के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी भी दी। कार्यक्रम संयोजक प्रो. मानप्रकाश मीणा के अनुसार दोनों सत्रों में 334 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जय भारत सिंह ने बताया कि यह आयोजन आयुष विभाग और आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने योग को दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉ. संजय सैनी और डॉ. शिखा पाटनी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

You missed