1001128974 1750565414 33M9nO

मौसम विभाग ने सवाई माधोपुर में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां भारी बारिश होने की संभावना है। इससे पहले सवाई माधोपुर शनिवार को बारिश नहीं होने पूरे दिन को उमस और गर्मी महसूस हुई। जिसके बाद यहां रात को बूंदाबांदी देखी गई। वहीं रविवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे। पारा 30 डिग्री पर पहुंचा
गुरुवार शाम से यहां अच्छी बारिश का दौर शुरू‌ हुआ। यहां बजरिया इलाके में जमकर मेघ बरसे। इस दौरान यहां शेरपुर झरेटी पर पानी बह निकला। वहीं अमरेश्वर महादेव का झरना भी बहने लगा। यहां शुक्रवार सुबह से शुरू हुआ बारिश का दौर शुरू रात तक चला। इस दौरान यहां रुक रुक कर बारिश होती रही। यहां बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज हुई। यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 24 घंटे में ज्यादातर रेनगेज सेंटर पर नहीं हुई बारिश
सवाई माधोपुर के ढील बांध पर 2 MM, मानसरोवर 4 MM, देवपुरा पर 5 MM, पांचोलास 5 MM, खंडार 00 MM, मोरासागर 1 MM, भाड़ौती में 00 MM, सवाई माधोपुर मानटाउन में 00 MM, सवाई माधोपुर तहसील में 00MM, खंडार तहसील 00 MM, चौथ का बरवाड़ा तहसील में 4 MM, बामनवास तहसील में 00MM, मलारना डूंगर तहसील में 3 MM, बौंली तहसील में 1 MM, मित्रपुरा तहसील में 00 MM, गंगापुर सिटी में 9 MM, वजीरपुर तहसील में 13 MM, तलावड़ा तहसील में 00 MM, बरनाला तहसील 00 MM और भांवरा उपतहसील में 00 MM बारिश हुई है। जिले में पिछले 24 घंटे में मात्र 47 MM बारिश हुई। यहां ज्यादातर रेनगेज सेंटर पर बारिश दर्ज नहीं हुई।

Leave a Reply