weather cover r 1750498095 S7LQPL

राजस्थान में मानसून को एंट्री किए चार दिन हो गए हैं। अब तक मानसून आधे से ज्यादा राजस्थान को कवर कर चुका है। शनिवार सुबह से ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इसका असर रहा। अजमेर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, जयपुर, भीलवाड़ा में तेज बारिश हुई। वहीं, राज्य के बाकी हिस्सों में भी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। लगातार हो रही बारिश से चंबल के बांधों में पानी बढ़ने लगा है। लगातार जल स्तर बढ़ने के कारण जवाहर सागर बांध से 6758 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। इसके चलते कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 7466 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। कोटा बैराज के दो गेट सुबह 7 बजे 6-6 फीट खोले गए। चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में भारी बारिश चित्तौड़गढ़ में पिछले 24 घंटे में हुई अच्छी बरसात के कारण धनेश्वर महादेव क्षेत्र के गंगारिया तालाब में पानी की आवक हुई है। यहां पहले 10 प्रतिशत ही पानी था। अभी तक लगभग 30 प्रतिशत से ज्यादा पानी की आवक हो चुकी है। चित्तौड़गढ़ में रात से ही बारिश हो रही है। भीलवाड़ा में सिर्फ आधे घंटे की बारिश में सड़कें दरिया बन गईं। पुराने भीलवाड़ा सहित शहर के निचले हिस्सों में पानी भर गया। यहां सड़क धंसने से गड्ढे में गाड़ी फंस गईं। मौसम विभाग के अनुसार 20 जून तक प्रदेश में औसत 25.1MM एमएम बारिश होती है, अब तक 47.6MM एमएम हो चुकी है। जो अब तक 90 प्रतिशत से ज्यादा है। फोटो में देखे राजस्थान में बारिश का हाल… ये खबर भी पढ़ें… जोधपुर में बह गई बिजनेसमैन की कार, पति-पत्नी की मौत:पाली में मकान पर पेड़ गिरा, जयपुर में ट्रेनें प्रभावित, 6 दिन अतिभारी बारिश की चेतावनी राजस्थान में मानसून की अच्छी शुरुआत के साथ ही तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 21 से 26 जून तक पूर्वी राजस्थान के लिए अतिभारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

You missed