rbfxqgjqi5wmjsp ezgifcom optimize 1725026241 OfmiBT

इटैलियन लग्जरी कार मेकर मासेराटी ने आज (30 अगस्त) भारतीय बाजार में सेकेंड जनरेशन सुपर स्पोर्ट्स कार मासेराटी ग्रैनटूरिज्मो को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 3.5 सेकेंड में 100kmph की रफ्तार से दौड़ सकती है। मासेराटी ने कार को दो वैरिएंट- मोडेना और ट्रोफियो में पेश किया है। मोडेना वैरिएंट की कीमत 2.72 करोड़ रुपए और टॉप वैरिएंट ट्रोफियो की कीमत 2.90 करोड़ रुपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, भारत) से है। भारत में ग्रैनटूरिस्मो का मुकाबला अन्य GT कारों जैसे BMW M8 कॉम्पिटिशन (2.44 करोड़ रुपए), फेरारी रोमा (3.76 करोड़ रुपए) और एस्टन मार्टिन DB12 (4.59 करोड़ रुपए) से है। कंपनी बताया कि कार के ऑल-इलेक्ट्रिक वैरिएंट ग्रैनटूरिस्मो फोल्गोर को अगले साल लॉन्च करेगी।

By

Leave a Reply