whatsapp image 2024 07 11 at 225246 1720718597 P7lSNb

भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके में एक दलित युवक की बारात पर पुलिस की मौजूदगी में चढ़ी। लड़की के भाई ने प्रशासन से शिकायत की थी कि गांव के कुछ लोग उसकी बहन की शादी अड़चन बन रहे हैं। गांव के लोगों द्बारा धमकी दी गई है कि अगर गांव में बारात चढ़ी तो, अच्छा नहीं होगा। युवक की शिकायत के बाद पूरे गांव प्रशासन द्बारा छावनी में तब्दील कर दिया गया। लड़की के भाई राजवीर सिंह (30) निवासी नौगाया थाना चिकसाना ने बताया कि, वह एक सरकारी टीचर है। उसकी नौकरी डीग जिले नगर में इलाके में है। आशा (24) हम तीन भाइयों की इकलौती बहन है। राजवीर से छोटे दो भाई हैं। संजय(28) और सोनू (22) पढ़ाई करते हैं। राजवीर के पिता गुलाब सिंह एक किसान हैं। राजवीर के परिवार ने भरतपुर जिले में नदबई के केलूरी गांव के रहने वाले मनोज से 6 महीने पहले शादी पक्की की थी। मनोज डीग जिले के नगर कस्बे में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात है। राजवीर ने बताया कि में अपनी बहन आशा की शादी कर रहा हूं और भी समाज के लोगों की बारात चढ़ाई जाती है। इसलिए मैं भी चाहता हूं कि मेरी बहन की भी बारात चढ़े लेकिन, ठाकुर समाज के कुछ लोग इसमें आपत्ति कर रहे हैं। मुझे मारने की धमकियां दी जा रहीं हैं। मुझे रास्ते में रोका भी जा रहा है। जिसमें बल्लो ठाकुर, सत्तो ठाकुर, देशराज ठाकुर, वीरो ठाकुर, भगवान स्वरूप ठाकुर सहित कई लोग और भी हैं। इनका कहना है कि तुम लोग बारात नहीं चढ़ा सकते। राजवीर ने बताया कि, 8 जुलाई को मुझे गांव में इन्हीं लोगों ने पकड़ लिया था। तब इन्होंने मुझे धमकी दी थी कि हम लोग बारात नहीं चढ़ने देंगे। जिसके बाद 8 जुलाई को ही आईजी राहुल प्रकाश के पास एक एप्लिकेशन दी गई थी। जिसमें बताया गया था कि यह लोग हमें बारात चढ़ाने से रोकना चाह रहे हैं। यह लोग चाहते हम लोग जैसे पहले रहते आये हैं वैसे ही तुम्हें रहना पड़ेगा लेकिन, हम नहीं चाहते हम अब उसी हिसाब रहें। क्योंकि अब समय बदल चुका है। मेरे परिवार को इस तरह की धमकियां दी जा रहीं की, अगर आप बारात चढ़ाते हैं तो, भविष्य में आपको मार दिया जाएगा। दिलीप नाम के युवक ने धमकी दी है की, बारात निकासी से पहले तुझे मार दिया जाएगा। हमारे समाज की किसी भी व्यक्ति की शादी में किसी की बारात नहीं चढ़ी है। मैंने इसके बारे में संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, एसपी ऑफिस और SDM को एक शिकायत दी थी लेकिन, प्रशासन की तरफ से मुझे अभी तक बारात चढ़ाने की मंजूरी नहीं मिली है। हालांकि मेरे शिकायत करने के 3 दिन बाद ही पुलिस मेरे घर पर पहुंची। तब ग्रामीणों को पता लगा की, राजवीर अपनी बहन की शादी कर रहा है। इसलिए वह पूरे गांव में बारात निकलवाना चाहता है। पुलिस का कहना है की, आप बारात निकाले कोई आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी। जिसके बाद पूरे गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

By

Leave a Reply