टोंक में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक बस के नीचे फंस गई। हादसे में बाइक सवार महिला और एक युवक उछलकर साइड में गिर गए, जबकि बाइक चला रहा युवक नीचे फंस गया। टक्कर मारने के बाद भी रोडवेज ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और बाइक के साथ युवक को करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में बाइक के साथ फंसे युवक की मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल पत्नी और बड़े भाई को जयपुर रेफर किया गया है। हादसा सदर थाना क्षेत्र में टोंक-सवाई माधोपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। बाइक पर गांव जा रहे थे पति-पत्नी और बड़ा भाई
सदर थाना प्रभारी जयमल ने बताया- अशोक बैरवा (33) पुत्र सूरजमल बैरवा निवासी प्रेम नगर बस्ती, अयाना (कोटा) अपनी पत्नी मोनिका और भाई विजेंद्र बैरवा के साथ जयपुर में रहकर काम करता था। किसी रिश्तेदार की मौत होने पर शनिवार को पत्नी और भाई के साथ बाइक पर गांव जा रहा था। शाम करीब 5 बजे टोंक-सवाई माधोपुर नेशनल हाईवे पर तारण गांव के पास उनियारा की तरफ से आ रही सवारियों से भरी रोडवेज बस (टोंक डिपो) ने टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने पर मोनिका और विजेंद्र उछलकर साइड में गिर गए, जबकि अशोक बैरवा बाइक के साथ रोडवेज बस के नीचे फंस गया, जिसे बस ड्राइवर 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। 2 घायलों को गंभीर हालत में जयपुर किया रेफर जानकारी के अनुसार, गांव के बाहर ड्राइवर ने बस रोकी और फरार हो गया। बस में बैठी सवारियों और आसपास मौजूद लोगों ने बाइक को बस के नीचे से निकाला और तीनों घायलों को लहूलुहान हालत में सआदत हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद अशोक बैरवा को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोनिका और विजेंद्र को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश में जुटी है।
