whatsappvideo2025 06 22at43311pm ezgifcom resize 1 1750594178 5636i3

डूंगरपुर में ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद बहू ने अपने ही घर में चोरी की। घरवालों के बाहर जाने पर बहू ने घर में चोरी की झूठी कहानी रची। मामला आसपुर के दोवड़ा थाना क्षेत्र का है। घर से बाहर गए थे सास-ससुर
थाना अधिकारी तेज करण सिंह ने बताया- हथाई निवासी देवीलाल ने 19 जून को थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि 18 जून को उनकी पत्नी मायके गई थी। घर पर उनका छोटा बेटा विवेक और बड़े बेटे रोहित की पत्नी पूजा (26) थे। रात 10 बजे देवीलाल के घुटनों में दर्द के इलाज के लिए डूंगरपुर चले गए। तिजोरी में बिखरा मिला सामान
थाना अधिकारी तेज करण सिंह ने बताया- 19 जून को सुबह 7 बजे जब वे घर लौटे तो बेटे विवेक और बहू पूजा ने चोरी की सूचना दी। मौके पर देखा तो तिजोरी का सामान बिखरा हुआ था। 40 तोला सोने के जेवरात गायब थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस को पूजा की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। ऑनलाइन गेम में बहू ने हारे पैसे
पुलिस ने बताया-पूजा से पूछताछ में सामने आया कि वह एक साल से मोबाइल पर ‘रश’ नाम का ऑनलाइन गेम खेलती थी। गेम में पैसे हार जाने और और अधिक पैसों की जरूरत के कारण उसने यह योजना बनाई। पूजा ने अलग-अलग समय पर घर से जेवरात चुराए। 18 जून की रात को सास-ससुर के बाहर होने का फायदा उठाकर घर का सामान बिखेर दिया और चोरी की झूठी कहानी रची। पुलिस शनिवार शाम पूजा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया-देवीलाल का बड़ा बेटा रोहित कुवैत में टाइल्स का काम करता है। आगरा निवासी पूजा से ढाई साल पहले उसकी शादी हुई थी। छोटा बेटा विवेक बीए की पढाई कर रहा है।

Leave a Reply

You missed