भास्कर संवाददाता| सीकर स्काउट व गाइड की ओर से ग्रीष्मकालीन कला कौशल शिविर का सम्मान समारोह पीएमश्री राधाकृष्ण मारू स्कूल में हुआ। स्कूली बच्चों द्वारा निर्मित सामान की प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिथियों ने किया। शिविर का संचालन प्रियंका कुमारी ने किया। शिविर का प्रतिवेदन सचिव महेंद्र कुमार पारीक ने किया। बालिकाओं ने राजस्थानी, हरियाणवी नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर सेवाएं देने वाले प्रशिक्षकों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और प्रत्येक कक्षा के श्रेष्ठ बालक-बालिका को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़ ने की। उन्होंने कहा स्काउट गाइड संगठन बच्चों में स्वावलंबन और चरित्र निर्माण की भावना जगाता है। सरकार से इस संगठन को अधिक सहयोग दिलवाया जाएगा। मुख्य अतिथि धोद विधायक गोरधन वर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड सेवाभावी संगठन है। इसके सदस्य हर समय सेवा के लिए तैयार रहते हैं। पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी ने बच्चों की क्रियात्मक और रचनात्मक गतिविधियों की सराहना की। ईश्वर सिंह राठौड़ ने सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा के कार्यों की प्रशंसा की। समाजसेवी अर्चना पारीक व जिलाध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर ने स्काउट गाइड गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। समारोह में प्रधानाचार्य दिनेश पुरोहित, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मांगीलाल शर्मा, पूर्व प्रभारी कमिश्नर केशर सिंह खीचड़ और सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा मौजूद रहे।