इलेक्ट्रिसिटी मेंटेनेंस वर्क के चलते भीलवाड़ा शहर सहित आस- पास के क्षेत्र में आज 4 घंटे बिजली सप्लाई नहित होगी । इससे शहर के कुछ एरिया प्रभावित होंगे । जिनमें 11 केवी गोल प्याऊ फीडर के मेन शास्त्री नगर सेक्टर , ए से ई तक ,ओल्ड हाउसिंग बोर्ड, मोहम्मदी कॉलोनी , सोलंकी टॉकीज रोड ,नीलकंठ कॉलोनी ,नगर परिषद ,राजेंद्र मार्ग ,रेलवे फाटक ,मुरली विलास रोड ,सांगानेर , काली मगरी , गाडोलिया बस्ती , बालाजी खेड़ा , ट्रेचिंग ग्राउंड , कच्ची बस्ती , सुंदर नगर , मोती नगर सहित आसपास के क्षेत्र में आज सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

Leave a Reply