झालावाड़ के गागरोन स्थित हजरत मुबारक ख्वाजा हमीदुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह की दरगाह पर 730वें उर्स की तैयारियां जोरों पर हैं। खानपुर डिप्टी अंशु जैन ने दरगाह का निरीक्षण किया। उन्होंने दरगाह वक्फ बोर्ड सदर अरबाज खान और उर्स इंतजामिया कमेटी के सदर रहीम खान से व्यवस्थाओं पर चर्चा की। कमेटी के अनुसार इस बार उर्स में लाखों जायरीनों के आने की संभावना है। बारिश को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक कोटेड टेंट लगाए जा रहे हैं। डिप्टी ने पुलिस विभाग को जायरीनों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। महफिल खाने में सुरक्षा के लिए 12 सीआई और एसएचओ रेंज के अधिकारी तैनात किए जाएंगे। कमेटी की ओर से दिए गए सुझावों को लागू करने के लिए पटवारी और कानूनगो को भी निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान दरगाह वक्फ बोर्ड और उर्स इंतजामिया कमेटी के कई सदस्य मौजूद थे। इनमें जिला वक्फ बोर्ड कमेटी के सदर रमजान खान, नायब सदर अल्ताफ हुसैन, सचिव जाकिर खान और कैशियर काशिफ खान प्रमुख थे।