dda3c7d5 3475 4579 a5bc e7054c461a4d 1750692595857 6DqkEZ

अजमेर के नसीराबाद के रहने वाले होमगार्ड भीम सिंह के बेटे आशीष ने NEET परीक्षा में अपनी श्रेणी में पूरे भारत में 50वीं रैंक हासिल की है। आशीष के परिवार की आजीविका का एकमात्र स्रोत उनके पिता की होमगार्ड की नौकरी है। आशीष को राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ मिला। इस योजना के तहत उन्हें कोटा के मोशन एजुकेशन में दो साल तक निशुल्क कोचिंग मिली। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले आशीष ने बोर्ड परीक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। आशीष के दादाजी ने उन्हें पढ़ाई के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया। आशीष ने बताया कि उनके परिवार में पहली बार कोई डॉक्टर बनेगा। आशीष की यह उपलब्धि नसीराबाद के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है। उनकी सफलता से यह साबित होता है कि मजबूत इरादों और सही मार्गदर्शन से आर्थिक कठिनाइयां भी सफलता की राह में बाधक नहीं बन सकतीं।

Leave a Reply