करौली के सपोटरा पंचायत स्थित गोटा गांव में शनिवार को भैंस चराने गई बुजुर्ग महिला तेज बारिश के कारण नाले में बह गई। घटना के 40 घंटे बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, गुल्लो माली (65) पत्नी मोती माली भैंस चरा रही थी। इसी दौरान अचानक हुई तेज बारिश से नाले में पानी का बहाव बढ़ गया। वह इस तेज बहाव की चपेट में आ गई। यह नाला आगे चलकर चंबल नदी में मिलता है। लोगों ने नाले से बहकर चंबल नदी तक पहुंचने की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दी, लेकिन राहत और बचाव कार्य में देरी की गई। ग्रामीणों को खुद ही अभियान चलाना पड़ा। सोमवार दोपहर एसडीआरएफ की टीम करणपुर पहुंची। टीम शाम को ट्रैक्टर-ट्रॉली से घटनास्थल पर पहुंची। अंधेरा होने के कारण तलाश अभियान शुरू नहीं हो सका। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। वे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।