whatsappvideo2025 06 25at101321b944a538 ezgifcom r 1750826897 J0ezo4

जालोर में मंगलवार की देर रात से फिर बारिश का दौर शुरू हुआ हैं। जो लगातार रूक रूक कर रिमझिम बारिश हो रही हैं। जिससे आसमान में बादल छाए हुए है और जिससे मौसम सुहाना बन गया हैं। मौसम विभाग ने जालोर में 26 व 28 जून को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं। जालोर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश का दौर एक बार सोमवार को थम गया। जिससे सोमवार व मंगलवार को जिले में कई बारिश नहीं हुई और धूप खिली। जिससे मौसम सामान्य हो गया। इस सीजन में मंगलवार को जिले में 71.7 एमएम बारिश दर्ज हुई हैं। देर रात को फिर मौसम में बदलाव होने के साथ ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो सुबह तक रूक रूक कर जारी हैं। सुबह बजे तक जालोर 5, आहोर 3 और भाद्राजून में 2 एमएम बारिश दर्ज हुई हैं। जालोर में दो दिन से बारिश का दौर थमने से सोमवार के मुकाबले बुधवार को दिन के तापमान में 3.1 डिग्री बढ़ोतरी होकर 36 डिग्री व रात के तापमान में 0.7 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 28.2 डिग्री बढ़ोतरी हुई हैं। वही सोमवार को दिन का तापमान 32.9 व रात का तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने जालोर में आज मौसम सामान्य रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं। 26 जून को बारिश का येलो अलर्ट, 27 जून को मौसम सामान्य व 28 जून को येलो अलर्ट के साथ कई तेज तो कई मध्यम बारिश होने की संभावना जताई हैं।

Leave a Reply

You missed