whatsappvideo2025 06 25at10453pm ezgifcom resize 1750838602 SnI7s8

शहर के अलग-अलग इलाकों कॉलोनी में सड़कों को खोद कर सीवरेज लाइन का काम किया जा रहा है। जबकि जिला कलेक्टर ने मानसून से पहले सभी सड़कों के क्षतिग्रस्त कार्य को पूरा करने के लिए कह दिया था। उसके बावजूद भी कई ऐसे इलाके हैं जहां मुख्य सड़के खोदी जा रही है। जिस वजह से आसपास के लोग परेशान हैं। कंसुआ इलाके की मुख्य सड़क को पिछले 10 दिनों से बंद किया हुआ है आने और जाने तक का रास्ता भी नहीं छोड़ा गया। वहीं दूसरी ओर से निकलने वाली सड़क जो की डीसीएम के लिए जाती है उस पर भी सड़क खोदकर सीवरेज लाइन का काम किया जा रहा है। कंसुआ निवासी आरिफ ने बताया कि सीवरेज लाइन का काम चल रहा है बारिश का मौसम है वैसे भी इस मौसम में काम होता नहीं फिर भी ठेकेदार अपनी मनमानी किए जा रहे है सड़क को खोद के छोड़ देते हैं 10 से 15 दिन हो गए अभी तक मेन रोड चालू नहीं हुई है। यहां पर कोई भी अधिकारी या ठेकेदार का इंजीनियर नहीं आता लेबर क्लास लोग काम कर रहे हैं। काम भी पूरा घटिया तरीके से किया जा रहा है। चंद्रशेखर अफॉर्डेबल में डाली गई सीवरेज लाइन पूरी तरह से चौक हो गई कोई भी अधिकारी कर्मचारी सीवरेज लाइनें देखने तक नहीं आता बारिश में ओवरफ्लो के बाद गंदगी बाहर आती रहती है सेम वही हाल यहां का भी हो जाएगा। कंसुआ से लेकर डीसीएम तक निकालने के रास्ते भी बंद कर दिए कार आने जाने के रास्ते तक नहीं छोड़े गए। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं ठेकेदार की जेसीबी मशीन है खड़ी हुई है। कंसुआ निवासी ने बताया कि पिछले 10 से 15 दिनों से मेन रोड को खोदने का काम किया जा रहा है। इस पूरी सड़क को खोद दिया है यहां से निकलने तक का रास्ता नहीं है। अगर कोई कार लेकर आता है तो उसे अपनी कार को चौराहे पर खड़ी कर आना होगा। ठेकेदार सीवरेज लाइन डाल रहे हैं यह लाइनें डालकर फ्री हो जाते हैं बाद में लाइन चौक होती रहती है अंदर से गंदगी निकलकर बाहर आती है अभी कम से कम हमारे घर के बाहर जो नालियां निकल रही है वह चौक तो नहीं होती रोजाना सफाई होती रहती है। ठेकेदार ने सड़क खोद रखी है आगे सड़क को दोबारा भर दिया उस पर कोई पेचवर्क नहीं किया बाइक वाला आता है तो स्लिप हो जाता है। ठेकेदार आर एन अग्रवाल इस पूरे मामले पर कुछ बोलने को ही तैयार नहीं है। फोन पर संपर्क करते हैं तो फोन नहीं उठाते इलाके के लोग भी जब ठेकेदार को फोन करते हैं तो वो फोन काट देते है। कोटा विकास प्राधिकरण के एक्सईएन पवन शर्मा जिनके देख रेख में यह पूरा काम चल रहा है उनसे जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे अभी ज्वाइन किए हुए 10 से 12 दिन हुए हैं। फिर भी एक-दो दिन में काम पूरा करवा दिया जाएगा। अफॉर्डेबल तक ही यह लाइन डाली जा रही है। पूर्व जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी मानसून से पहले प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान शहर भर में खोदी जा रही सड़कों, क्षतिग्रस्त सड़को और सीवरेज लाइनों के कार्य को मानसून से पहले पूरा करने सड़कों को सही करने के लिए कहा गया था लेकिन ठेकेदार और अधिकारी के तालमेल से काम लगातार चल रहे हैं। कोटा के नए जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया ने कोटा शहर में चल रहे सीवरेज लाइन कनेक्शन के कार्यों के लिए कहा कि शहर में जहां पर भी जल भराव जैसी समस्याएं हैं उन पर फोकस करके कंट्रोल किया जाएगा।

Leave a Reply