be24f96e 127b 4eae b2f3 b5b61756f7e31750854504870 1750856568 Toodtf

सिरोही के एसडीएम हरिसिंह देवल ने चुनाव कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण दो बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को नोटिस जारी किए हैं। बुधवार शाम 4 बजे जारी किए गए नोटिस में भूतगांव के भाग संख्या 141 के बीएलओ भगवत सिंह और गोयली के भाग संख्या 226 के बीएलओ नारायणलाल को 3 जुलाई तक जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ने नोटिस में स्पष्ट किया कि दोनों बीएलओ ने कार्यालय से बार-बार फोन पर संपर्क करने के बावजूद बीएलओ एप के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने से मना कर दिया। इसके बाद 25 जून तक स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया था। लेकिन दोनों ने न तो लिखित स्पष्टीकरण दिया और न ही रजिस्ट्रेशन कराया। एसडीएम ने चेतावनी दी है कि अगर निर्धारित समय तक जवाब नहीं मिला तो सेवा नियम 17 सीसीए के तहत एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। उच्च अधिकारियों और भारत निर्वाचन आयोग ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिया है।

Leave a Reply

You missed