पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के अन्तर्गत मंगलवार को बांसवाडा जिले की 11 पंचायत समितियों की 31 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में शिविर प्रभारियों एवं विभागीय अधिकारियों ने आमजन की समस्याओं को सुना और जांच कर उसका समाधान करवाया।जिला कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल अभियान के तहत मंगलवार को पंचायत समिति छोटीसरवन के ग्राम पंचायत फेफर व छोटीसरवन में आयोजित शिविरों का अवलोकन किया और शिविर में संचालित विभिन्न विभागीय गतिविधियों देखा। उन्होंने शिविरों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा आमजन को मौके पर ही राहत पहुंचाने का आह्वान किया। कलक्टर ने प्रत्येक विभाग वार संबंधित विभागीय अधिकारी से शिविर की प्रगति रिपोर्ट के बारे मे जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्रगति प्राप्ति पर जोर देते हुए गंभीरता से कार्य निष्पादन के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोपाल लाल स्वर्णकार ने पंचायत समिति घाटोल के ग्राम पंचायत सोमपुर का निरीक्षण किया और शिविर में विभागवार किये जा रहें कार्यो को देखा।