डूंगरपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में राशन डीलर्स की बैठक हुई। जिला रसद अधिकारी मणिलाल खीची ने बैठक की अध्यक्षता की। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आधार सीडिंग और ई-केवाईसी का कार्य चल रहा है। उचित मूल्य दुकानदारों की कम रुचि के कारण विभाग की प्रगति धीमी है। उन्होंने राशन डीलर्स को इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। अधिकारी ने कहा कि पखवाड़े के दौरान लगने वाले शिविरों में आने वाले पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल नए लाभार्थियों की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी भी की जाए। राशन डीलर विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग और ई-केवाईसी के लिए लोगों को अलग-अलग जगह जाना पड़ता है। उन्होंने दोनों कार्य राशन डीलर्स को सौंपने की मांग की, जिससे लोगों को परेशानी न हो।