whatsapp image 2024 07 11 at 151821 1720701533 s90PVm

बालोतरा जिला की समदड़ी पुलिस ने घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। वहीं चार नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया है। चोर ने दो माह पहले रात में सोने-चांदी के आभूषण और केश रुपए चुराए थे। पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भिजवाया गया है। पूछताछ में चोर ने 9 चोरी की वारदात को कबूल किया है। पुलिस के अनुसार समदड़ी वेरा खेतलाजी की वाड़ी निवासी भीमाराम पुत्र तुलछाराम ने 3 मई को पुलिस थाना समदड़ी में रिपोर्ट दी थी। इसमें भीमाराम ने बताया- रात को करीब 2-3 बजे के बीच तीन-चार चोर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। कमरे में रखे सोने-चांदी के आभूषण कैश रुपए डेढ़ लाख व अन्य सामान चुरा कर ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल शुरू की। समदड़ी थानाधिकारी गीता कुमार के मुताबिक- थाना स्तर पर टीम बनाकर चोरों की तलाश शुरू की। तकनीकी और सूचना इकट्‌ठी कर 4 नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया। उनसे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर चोरी की वारदातों को कबूल किया। वहीं पुलिस ने एक आरोपी जितेंद्र कुमार पुत्र नंद किशोर निवासी समदड़ी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उसने जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपी जितेंद्र कुमार से चोरी का माल खरीद फरोख्त करने, माल बरामद करने के साथ शामिल आरोपियों को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल राकेश कुमार और सोमानी लाल में भूमिका रही है। 9 चोरी की वारदात कबूल की पुलिस पूछताछ में चोरों ने कुल 9 वारदात चोरी करना कबूल की है। इसमें 3 समदड़ी, 4 करमावास, 2 कमों का वाड़ा अजीत में शामिल है। इनसे माल बरामद करने के साथ पूछताछ की जा रही है।

By

Leave a Reply