पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड में तकनीकी फॉल्ट आने से लॉ वॉल्टेज की समस्या हो गई। ऐसे में AC चलना बंद हो गए। ऐसे में परेशान डॉक्टर मरीज पंखी से हवा खाते नजर आए। बाद में बड़ा कूलर लगाना पड़ा जिससे कुछ राहत मिल सकी। शुक्रवार सुबह तक ट्रोमा वार्ड के AC शुरू नहीं हो सके। तकनीकी स्टाफ ने बताया कि एसी की वायर खराब हो गई। जिसे बदलना पड़ेगा। दरअसल पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड में गुरुवार करीब चार बजे अचानक एसी बंद हो गए और वार्ड में चल रहे पंखों की स्पीड भी स्लो हो गई। गनीमत से वार्ड में भर्ती मरीज और डॉक्टर भी परेशान हो गए। कुछ घंटों तक तो वार्ड में तैनात स्टाफ ने समझा की समस्या डिस्कॉम से ही है। वही से लो वॉल्टेज आ रहा है। लेकिन जब पता चला कि हॉस्पिटल के अन्य वार्डों में लाइट की सप्लाई अच्छे से हो रही है और AC भी चल रहे है तो उन्होंने तकनीकी स्टाफ को कॉल कर समस्या बताई। करनी पड़ी लाइट बंद
शाम करीब सात बजे तकनीकी विभाग के प्रभारी राकेश स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जांच की तो सामने आया कि पावर सप्लाई में लगे आइसोलेट में खराबी है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए वार्ड की लाइट सप्लाई बंद करनी पड़ी। और फिर आइसोलेट को बदलकर कुछ मिनट बाद ही लाइट को फिर से शुरू किया गया। इस दौरान ट्रोमा वार्ड में नर्सिंगकर्मी टॉर्च की रोशनी में इंजेक्शन भरते नजर आए। जांच करवाता हूं कहा समस्या है
मामले में बांगड़ हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ एचएम चौधरी ने कहा कि एसी शुरू होने में कहा समस्या है इसको लेकर तकनीकी स्टाफ से बात करता हूं ताकि व्यवस्था दुरुस्त की जा सके।
