3b753e76 0cdf 48f1 8fd0 69ea151001451751000696791 1751006160

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के कनबा में एक बुजुर्ग महिला व्यापारी से चेन स्नेचिंग की वारदात हुई। दुकान पर बैठी महिला के गले से 2 लाख की सोने की चेन तोड़कर बदमाश फरार हो गए। वारदात के बाद बदमाश सीसीटीवी में भी कैद हो गए। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार कनबा निवासी दिलीप जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि वह दुकान चलाता है, जबकि उसकी मां पुष्पा जैन (70) उसकी दूसरी दुकान पर बैठी हुई थी। गुरुवार शाम के समय एक युवक दुकान पर आया। उस समय बरसात हो रही थी। युवक ने उसकी मां से पीने के लिए पानी मांगा। जिस पर महिला ने पास ही होटल पर जाकर पीने के लिए बोला। युवक होटल पर पानी पीकर वापस दुकान के शटर के पास खड़ा हो गया। मां ने युवक को वहां से जाने के लिए कहा। इसके बाद युवक ने उसके मां पुष्पा के गले में पहनी सोने की चेन पर झपट्टा मारा। मां ने विरोध किया, लेकिन बदमाश युवक ने धक्का मारते हुए चेन तोड़कर लूट ली। इसके बाद बदमाश युवक का दूसरा साथी पावर बाइक लेकर आ गया और बिछीवाड़ा की ओर भाग गए। उसकी मां के चिल्लाने पर वह और सामने ही केबिन संचालक शंकर पटेल दोनों ने कार से बदमाशों का पीछा किया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। बदमाश मां के गले में पहनी करीब 2 से ढाई तोला सोने की चेन तोड़कर भाग गए। चेन की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एक फुटेज में बदमाश दिखाई दे रहे हैं। जिस पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply