नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू हो गई है। चयन परीक्षा में चयनित शिक्षकों से 29 जून तक ऑनलाइन विकल्प मांगे गए हैं। मगर ऑनलाइन विकल्प प्रक्रिया में शिक्षा विभाग की दोहरी भूमिका को लेकर अनेक शिक्षकों में नाराजगी है। दरअसल, शिक्षा विभाग ने स्पेशल टीचर, पीटीआई, कंप्यूटर अनुदेशक सहित लैब अस्सिटेंट और लाइब्रेरियन आदि कैडर के कार्मिकों को फिलहाल जिला आवंटन प्रक्रिया से बाहर रखा है। प्रथम चरण में केवल प्रिंसिपल, व्याख्याता, सेकंड ग्रेड टीचर और थर्ड ग्रेड शिक्षकों को ही इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रिक्त पदों पर पदस्थापन मिलेगा। जबकि 25 अगस्त को हुई चयन परीक्षा में स्पेशल टीचर, पीटीआई, कंप्यूटर अनुदेशक सहित लैब अस्सिटेंट और लाइब्रेरियन भी शामिल हुए थे। इन कार्मिकों ने परीक्षा में न्यूनतम 40% अंकों से अधिक अंक भी अर्जित किए हैं लेकिन इन्हें जिला आवंटन प्रक्रिया से फिलहाल बाहर रखा गया है। उधर, शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल केवल प्रिंसिपल सहित ग्रेड थर्ड को ही इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पोस्टिंग मिलेगी। अन्य कैडर के शिक्षकों को सेकंड फेज में मौका दिया जाएगा। प्रदेश के 3737 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में लगभग 23 हजार पद रिक्त हैं। प्रिंसिपल से लेकर थर्ड ग्रेड शिक्षकों की संख्या लगभग 22500 बताई जा रही है। जिन्हें जिला आवंटन कर स्कूलों में रिक्त पद आवंटित किए जाएंगे। स्पेशल टीचर, पीटीआई सहित अन्य कैडर के कार्मिकों की संख्या लगभग दो हजार बताई जा रही है। अधिक अंक वालों को मिलेगा इच्छित स्थान 100 अंकों की लिखित परीक्षा में अधिक अंक हासिल करने वाले शिक्षकों को प्राथमिकता से इच्छित स्थान दिया जाएगा। दरअसल, वर्तमान सरकार के कार्यकाल में एक बार भी तबादले नहीं हुए हैं। ऐसे में चयनित शिक्षक महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के जरिए अपने गृह जिले या पसंदीदा स्थान पर पोस्टिंग पाना चाह रहे हैं। इधर, पोस्टिंग प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी धरना जारी शिक्षा विभाग की ओर से महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में चयनित शिक्षकों की पोस्टिंग प्रक्रिया शुरू करने के बाद भी शिक्षा निदेशालय के आगे चयनित शिक्षकों का धरना जारी है। जल्द पोस्टिंग की मांग को लेकर शिक्षकों ने यह धरना 20 जून को लगाया था। लेकिन शिक्षा विभाग की दौहरी प्रक्रिया के विरोध में धरना शुक्रवार को जारी रहा। शिक्षकों ने कहा कि जब तक स्पेशल टीचर, पीटीआई सहित अन्य कैडर के कार्मिकों को जिला आवंटन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा धरना जारी रहेगा।

Leave a Reply