उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब के नशे में बताए जा रहे हैं जिन्होंने शराब के पैसे मांगने की बात पर पीड़ित पर बुरी तरह डंडे बरसाए। पीड़ित दर्द से कराहता रहा और आरोपी उसे पीटते हुए उसका वीडियो बनाते रहे। थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत ने बताया कि आरोपी नरेन्द्र सिंह उर्फ नरी पिता रामसिंह रावत निवासी आरएचबी कॉलोनी सेक्टर-14, अशोकदास पिता शंकरदास वैष्णव निवासी खाखड़ झाड़ोल हाल किरायेदार आरएचबी कॉलोनी सेक्टर-14 और तीसरे आरोपी सोनू राजपूत को गिरफ्तार किया है। इनमें आरोपी नरेन्द्र सिंह ने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाया। वहीं, आरोपी अशोकदास और सोनू राजपूत पीड़ित पर डंडे बरसा रहे थे।
शराब के लिए पैसे मांगे, नहीं देने पर की मारपीट
थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी नरेन्द्रपाल सिंह झाला पिता रामसिंह झाला निवासी गोवर्धनविलास ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 9 जुलाई 2024 को उसका दोस्त अशोक वैष्णव उसके साथ उसके कमरे में सो रहा था। उसी दौरान अशोक वैष्णव ने प्रार्थी के कमरे पर नरेन्द्र रावल उर्फ नरी और सोनू टेक्सी को बुलाया। जिन्होंने प्रार्थी से शराब के लिए पैसे मांगे। प्रार्थी द्वारा मना करने पर अशोक और सोनू टेक्सी ने प्लास्टिक के पाइप से मारपीट शुरू कर दी और फिर उसका वीडियो बनाया। इसके बाद मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेन्द्र सिह के खिलाफ मारपीट और लड़ाई-झगड़े के 4 मामले दर्ज हैं। वहीं, अशोक दास के खिलाफ एक मामला दर्ज है।