बूंदी की कोतवाली पुलिस ने रेडक्रॉस के सामने से चोरी हुई बाइक के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के अनुसार बाइक 24 जून 2025 को चोरी हुई थी। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी अरुण कुमार के निर्देशन में की गई। पीड़ित रवि कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी एचएफ डीलक्स बाइक (RJ08SQ0778) रेडक्रॉस के सामने कॉम्पलेक्स से चोरी हो गई। इस पर कोतवाली थाने में मुकदमा नंबर 258/2025 दर्ज किया गया। थानाधिकारी भंवर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान जेत सागर रोड से आरोपी को पकड़ा। आरोपी की पहचान लोकेश (26) के रूप में हुई, जो कुवांरती का बड़दा का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में थानाधिकारी भंवर सिंह, एएसआई सुनील त्यागी और कॉन्स्टेबल कमलेश, शैलेन्द्र, रामराज और नेतराम शामिल थे।