whatsapp image 2024 07 11 at 20420159e25e5e 1720713354 GThKQC

जोधपुर में पिछले दिनों पकड़े गए नकली नोट के मामले में सरदारपुरा पुलिस ने पंजाब से मुख्य सरगना गुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी के साथ नकली नोट और उसे बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए है। पूछताछ में गुरजीत ने लाखों रुपए के नकली नोट बाजार में चलाने की बात कबूल की है। सरदारपुरा थाने की एसआई रीना कुमारी विश्नोई ने बताया कि पिछले दिनों अशोक नाम के युवक से नकली नोट बरामद किए थे। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले मुख्य सरगना पटियाला के सरोन निवासी गुरजीत सिंह पुत्र हंसराज सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके ठिकाने से 53700 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए है। यह 500, 200 और 100 के नोट है। इसके अलावा पुलिस ने नकली नोट बनाने में उपयोग आने वाले कम्प्यूटर, लोहे की मशीन, प्रिंटर, नोट के पेपर, नोटों पर हरी पट्‌टी लगाने वाली फॉल सहित अन्य सामान को बरामद किया है। अब पुलिस आरोपी से इस संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।

By

Leave a Reply

You missed